"हमें इस्तीफे की धमकी देने वालों ने अगर वहां यह बात कही तो जेब से इस्तीफा निकाल लिया जाएगा", दिल्ली दौरे को लेकर उद्धव पर मुनगंटीवार का हमला

नागपुर: दूसरों पर हमला करने वाले आज मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली में दर-दर भटक रहे हैं। अपॉइंटमेंट लेकर मुख्यमंत्री बना दो इसको लेकर याचना करनी पड़ रही है। लेकिन उनके साथी उनका साथ देने को तैयार नहीं। पुराने दोस्त की यह हालत देखकर बड़ी सहानुभूति होती है। ऊबाठा अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह बात कही। मुनगंटीवार गुरुवार को नागपुर पहुंचे, जहां बोलते हुए यह बात कही। इसी के साथ यह भी कहा कि, "हमें इस्तीफे की धमकी देने वालों ने अगर दिल्ली में यह बात कही तो उनके जेब से इस्तीफा निकाल लिया जाएगा।"
मुनगंटीवार ने कहा, "उद्धव ठाकरे लोगों की निंदा करते थे की उन्हें दिल्ली दरबार जाकर निर्णय लेना पड़ता है। छत्रपति शिवाजीमहाराज के महाराष्ट्र के ननेताओं की वह आलोचना करते थे। लेकिन आज समय का पहिया घुमा। आज उनपर यह यह परिस्थिति आ गई है। उन्हें तीन दिन के लिए दिल्ली जाना पड़ा रहा है। ओपिनटमेन्ट लेकर मुझे मुख्यमंत्री पद मिले इसके लिए याचना करनी पड़ रही है। लेकिन दोनों साथी सहित में कुछ बताने को तैयार नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह देखकर पूर्व दोस्त को देखकर सहानुभूति है। हमारे साथ थे तो जेब में इस्तीफा रखकर धमकी देने आता था। लेकिन अब दिल्ली में यह बात कही तो वहां इस्तीफा निकालकर बाहर निकाल फेंकेंगे। हम हिंदुत्व के पवित्र धागे से बंधे हुए था तब तक आप का महत्व था, लेकिन आज उन्हें वहां दर-दर भटकना पड़ रहा है। ये बालासाहेब ठाकरे के विचारों के अधयाय का बेहद चिंताजनक दिल्ली की यात्रा है।"

admin
News Admin