विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का कटेगा टिकट! संघ नेताओं के साथ बैठक में फडणवीस ने दी जमीनी रिपोर्ट, अजित पवार पर कही बड़ी बात
नागपुर: लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करनेऔर दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। राज्य कार्यकरिणी से लेकर बूथ लेवल तक भगवा पार्टी बैठकों का आयोजित कर कमियों को जानने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ संघ नेताओं से भी लगातार मुलाकात का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में उपमुखयमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संघ नेताओं से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में मिली हार सहित आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जमीनी हकीकत की फ़ाइनल रिपोर्ट जमा की।
admin
News Admin