NMC Budget 2024: पहली बार मनपा का बजट साइज पांच हजार करोड़ पार, मुलभुत सुविधाओं पर सबसे ज्यादा खर्च
नागपुर: राज्य सरकार का बजट पेश होने के बाद नागपुर महानगर पालिका का भी बजट सामने आ गया है। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने गुरुवार को मनपा का बजट पेश किया। हालांकि, इस बार का बजट बेहद ऐतिहसक रहा। मनपा आयुक्त ने 5523.07 करोड़ रूपए का बजट पेश किया। मनपा के इतिहास में पहली बार बजट का साइज पांच हजार के साइज को पार कर गया। मनपा आयुक्त ने बजट को पेश करते हुए कहा की उन्होंने शहर में मूलभूत सुविधाओं के प्रभावी विकास का खांका अपने बजट के माध्यम से प्रस्तुत किया है।
पिछले साल की तुलना में दो हजार करोड़ ज्यादा
बीते वर्ष मनपा ने 3500 करोड़का बजट पेश किया था। वहीं इसवर्ष बजट में सीधे दो हजार करोड़ की बढ़ोतरी करते हुए पांच हजार से ज्यादा करोड़ का बजट पेश किया। खास है कि मनपा के इतिहास में यह पहला बजट होगा जिसमे सुधारित बजट में कटौती के बजाये बढ़ोतरी है।
बजट की प्रमुख बातें:
संपत्ति कर में कोई बढ़ोतरी नहीं, 8406 नए संपत्ति कर को निर्धारित दायरे में लाकर संपत्ति कर की राशि में बढ़ोतरी
सड़कों के सुधार एवं निर्माण हेतु 100.81 करोड़ का प्रावधान
- अमृत 1.0 के तहत देश की पहली डबल डेकर पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगाअमृत 2.0 के तहत नगर पालिका के आधिकारिक और अनौपचारिक लेआउट के साथ-साथ स्लम क्षेत्र में वितरण प्रणाली, फीडर मेन बिछाने, बूस्टर पंपों की स्थापना का काम किया जाएगा.वर्ष 2024-25 में शहर को टैंकर मुक्त बनाने का लक्ष्यठोस अपशिष्ट के उपचार और वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए भांडेवाड़ी में एक एकीकृत ठोस अपशिष्ट उपचार संयंत्र स्थापित किया जाएगा।मृत पशुओं के निस्तारण के लिए स्थापित की जाएगी 'इंसीनरेटर' परियोजना, परियोजना के लिए 9 करोड़ का प्रावधान1910 से लीज पर दी गई नगर निगम की कुछ संपत्तियों के रिकॉर्ड की स्कैनिंग और उक्त संपत्तियों के रिकॉर्ड जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं।नागपुर मनपा की संपत्तियों का डेटा बैंक बनाना।आधुनिक तकनीक का उपयोग कर संपत्तियों की जियो मैपिंग, जियो टैगिंग, जियो फेंसिंग आदिनगर निगम परिसर से संबंधित संपूर्ण अभिलेखों को कम्प्यूटरीकृत एवं अद्यतन करना।पट्टाधारकों को आसान सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन मोड में विभिन्न कार्य प्रणालियों का निर्माणमलिन बस्तियों में रहने वाले कमजोर वर्गों/पिछड़े वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं हेतु 50.73 करोड़ रुपये का प्रावधानअत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 नए आकांक्षी सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 5.99 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा.वाठोड़ा और भांडेवाड़ी क्षेत्र में बनने वाले नंदग्राम प्रोजेक्ट के लिए 104 करोड़ मिलेगोरेवाड़ा में मूर्ति विसर्जन कुंड, लकड़गंज कच्ची वीजा मैदान और पुलिस लाइन टाकली झील क्षेत्र के निर्माण के लिए 30.27 करोड़ का प्रावधान.जिजाऊ स्मृति अनुसंधान संस्थान परियोजना के लिए 36.39 करोड़ का संशोधित अनुमानमहल में बाला साहेब ठाकरे प्राथमिक शिक्षा, कला एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा, 26.02 करोड़ मिलेडॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर उद्यान में बटरफ्लाई गार्डन, बारबेट उद्यान लकड़गंज में कैक्टस गार्डन और डॉ. श्रीकांत जिचकर ट्रैफिक पार्क पार्क का नवीनीकरणसीमेंट रोड डिवाइडर पर 15 स्थानों पर सौंदर्यीकरण, सड़कों का दोतरफा सौंदर्यीकरण, 18 मुख्य सड़कों पर नालियों के किनारे वर्टिकल गार्डन का निर्माणबिजली विभाग द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगीकोरोना काल में मरने वालों को नगर निगम स्वनिधि से 10-10 लाख की मदद, इसके लिए 5.20 करोड़ का प्रावधानऔषधि डिपो के नवीन भवन निर्माण एवं मिनीमाता नगर अस्पताल के निर्माण हेतु 5 करोड़ का प्रावधानदिव्यांग कल्याण योजनाओं के लिए 8 करोड़ का पर्याप्त प्रावधानबाजीराव साखरे ई-ग्रंथालय क्षेत्र में किड्स लाइब्रेरी और मोमिनपुरा मुस्लिम लाइब्रेरी की साइट पर 10.75 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी
admin
News Admin