सुनील केदार को लेकर नाना पटोले का भाजपा पर हमला, कहा- देश में दो कानून बनाने का कर रही प्रयास
नागपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यज नाना पटोले ने सुनील केदार की सदस्यता रद्द करने को लेकर भाजपा पर हमला बोल है। उन्होंने कहा कि, भाजपा देश में दो कानून चलाना चाहती है। अपने नेताओं की सदस्यता पर कोइ नही वहीं रविवार होने के बावजूद सुनील केदार की सदयता रद्द कर दी। इसी के साथ नाना ने हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देने की बात कही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ''देश में दो-दो कानून बने क्या? ऐसी स्थिति फिलहाल देखने को मिल रही है. गुजरात से बीजेपी सांसद नारणभाई कचड़िया को हाई कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है. हालाँकि, उनकी सांसदी तुरंत रद्द नहीं की गई। उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने का समय दिया गया. गिल्ली ने वहां अपनी सजा निलंबित कर दी। अन्य राज्यों में बीजेपी विधायकों के कई उदाहरण हैं, जहां निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया गया है.'
“सुनील केदार के मामले में, सत्र न्यायालय ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई। इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट जाने का समय दिया जाना चाहिए था। लेकिन केदार के मामले में, आज रविवार होने के बावजूद, विधानसभा सदस्य को तुरंत रद्द करने का निर्णय लिया गया। विधान भवन को सदस्यता रद्द करने की इतनी जल्दी क्यों थी?'' नाना पटोले ने पूछा।
नाना पटोले ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग गुजरात की वॉशिंग मशीन में धुले हुए हैं. ये बात उनके ही नेता हमें बताते हैं. देश और महाराष्ट्र में जो यह प्रथा शुरू हो गई है, वह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. सुनील केदार इस कानूनी लड़ाई को लड़ेंगे और इससे बाहर निकलेंगे. हमें न्यायालय पर भरोसा है.
admin
News Admin