“नेहरू-गांधी परिवार की ‘तीन पीढ़ियों’ से आरक्षण विरोधी”, बावनकुले बोले - गायकवाड़ और बोंडे के बयान का नहीं करते समर्थन
नागपुर: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी सहित नेहरू-गांधी परिवार की “तीन पीढ़ियों” के नेताओं को आरक्षण विरोधी बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “भारत विरोधी बयान” देने से बचना चाहिए और उनसे आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा।
एक प्रेस कांफ्रेंस में बावनकुले ने कहा कि वह अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन राहुल गांधी को भी विदेश जाकर भारत विरोधी बयान नहीं देना चाहिए।
वहीं, आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र और राज्य के रूप में डबल इंजन वाली सरकार के एजेंडे के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं, जो महाराष्ट्र के 14 करोड़ लोगों के कल्याण और विकास के लिए काम करेगी और इसका विकास करेगी।’’
इसके साथ ही बावनकुले ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, शरद पवार सुप्रिया सुले को कैसे भी करके मुख्यमंत्री बनाने की जिद्द में लगे हैं। उन्होंने इसके लिए योजना तैयार की है। वहीं, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे कांग्रेस और शरद पवार के पीछे मुख्यमंत्री बनने के लिए कटोरा लेकर घूम रहे हैं।”
बावनकुले ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस के आठ मुख्यमंत्री धूम रहे हैं। महाविकास अघाड़ी के 11 मुख्यमंत्री घूम रहे हैं, इतना मुझे पता है। लेकिन पवार साहब की जिद्द है कुछ भी हो, किसी का सुनना नहीं है सुप्रिया ताई को मुख्यमंत्री बनाना है।”
इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष ने एसटी, एससी और ओबीसी समाज से राहुल गांधी की सभा का बहिष्कार करने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा है कि ये सभी समाज राहुल गांधी की सभा का महाराष्ट्र में बहिष्कार करें और जब राहुल गांधी यहां आते हैं तब हम उनसे आरक्षण की बात पर प्रश्न पूछेंगे।
admin
News Admin