Sambhaji Nagar Voilance: DCM फडणवीस का विरोधियों पर निशाना, कहा- कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए दे रहे भड़काऊ भाषण

नागपुर: रामनवमी (Ram Navmi) के मौके पर गाना बजाने को लेकर संभाजी नगर में दो गुटों के बीच हिंसा (Sambhaji Nagar Voilance) हो गई। इस हंसा में जमकर आगजनी और और पत्थरबाजी हुई। वहीं अब हिंसा को लेकर राज्य की राजनीति भी गरमाई हुई है। उद्धव ठाकरे के गुट (Udhav Thackeray Group) के नेताओं ने हिंसा के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और सांसद इम्तियाज जलील (Imtiyaz Jaleel) को बताया है। विपक्षी नेताओं को एक आरोप पर फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, "कुछ राजनेता अपने निजी स्वार्थ को लेकर भड़काऊ भाषण देकर माहौल ख़राब करना चाहते हैं।"
नागपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, "संभाजी नगर में हुई दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां अब शांति स्थापित करने का काम किया जा रहा है। पर कुछ लोगों की कोशिश है कि, भड़काऊ भाषण देकर स्थित को ख़राब करना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे बस इतना कहना है कि, ऐसी परिस्थिति में नेताओं को कैसे रहना चाहिए ये समझने की आवश्यकता है। अगर कोई इस पर गलत बयानबाजी कर रहा है तो उसे नहीं करना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए।"
शहर शांत रखने की जिम्मेदारी सभी की
खैरे के बयान पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा, "वर्तमान में स्थिति शांत है और यह बना रहना चाहिए ऐसा प्रयास सभी राजनेताओं को करना चाहिए। कुछ लोग जानबूझकर ऐसे भाषण देरहे जिससे वहां की स्थिति बिगड़ जाए। ये राजनेता अपने खुद के स्वार्थ को लेकर ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, “अपने शहर शांत रखने की जिम्मेदारी सभी की है। इसलिए इसे पर अगर कोई राजनीति कर रहा है तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी को मर्यादा का पालन करना चाहिए।”
दंगे में 20 पोलिसवाले घायल
औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किए जाने के बाद बुधवार आधी रात को शहर में दो गुट भड़क उठे। इस घटना में पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है. इस दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस की नौ कारों को फूंक दिया। जबकि राम मंदिरों के बाहर मेहराब को जला दिया गया है। इस बीच, इस हमले में अधिकारियों समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। इनका शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब पुलिस ने इस दंगे को अंजाम देने वाले करीब 300 से 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

admin
News Admin