जहाँ धर्म, वहाँ विजय और जहाँ राम, वहाँ सत्य, फडणवीस बोले- बंजारा समुदाय ने इतिहास के हर मोड़ पर अपनी विशिष्ट पहचान

वाशिम: रामनवमी एवं श्री संत सेवालाल महाराज जयंती के मौके पर पोहरादेवी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। जहां उन्होंने बंजारा समाज के लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "रामनवमी सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि हमारी पहचान, आस्था और परंपरा का दिन है। इसके साथ ही उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को समानता, न्याय और समान अवसर प्रदान करने वाले राम राज्य लाने की मंशा जताई। भगवान श्री राम ने वनवास के दौरान सभी तत्वों को एकजुट करने का काम किया।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्री संत सेवालाल महाराज ने रामनवमी के दिन बंजारा समाज का मेला आयोजित किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऋग्वेद से लेकर गुरु ग्रंथ साहिब तक बंजारा समुदाय की प्राचीन यात्रा का वर्णन किया और इतिहास के हर मोड़ पर बंजारा समुदाय द्वारा बनाई गई विशिष्ट पहचान पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा, "गुरु ग्रंथ साहिब में भी 'हम बंजारे राम के' का जिक्र किया है। फडणवीस ने कहा, "बंजारा समुदाय वीरता, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक रहा है।"
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि बंजारा समुदाय ने आजादी के बाद अपना पुनर्निर्माण किया है और बंजारा समुदाय के नेताओं ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पद हासिल किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक 11 वर्षों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, "आज भी महायुति सरकार के मंत्री और विधायक बंजारा समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा काम कर रहे हैं।"
फडणवीस ने कहा कि, "उन्होंने अपने पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान बंजारा समाज की काशी यानी पोहरादेवी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था और बाद के वर्षों में इस योजना को आगे बढ़ाने का काम किया था। आज 700 करोड़ रुपये की लागत से ‘नंगारा भवन’ और विभिन्न मंदिरों के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'बंजारा बोर्ड' की स्थापना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 'नांगरा भवन' के उद्घाटन के लिए पोहरदेवी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्थान पर आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में वसंतराव नाईक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, तांड्या को ग्राम पंचायत का दर्जा देने के लिए सभी शर्तों में छूट, 'सेवालाल महाराज तांडा समृद्धि योजना' के माध्यम से तांड्या को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान और मुंबई में 'बंजारा भवन' के निर्माण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बंजारा समुदाय के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने इसका श्रेय बंजारा समाज के धार्मिक नेताओं और श्रद्धालुओं को दिया तथा इस सेवा को आशीर्वाद देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने बंजारा समाज के साथ मजबूती से खड़े रहने, पोहरादेवी के विकास के शेष बचे काम को पूरा करने तथा पोहरादेवी को सड़क और रेलमार्ग से जोड़कर देश में महत्वपूर्ण स्थान बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी से धर्म और सत्य की लड़ाई कभी नहीं छोड़ने की अपील की और कहा कि जहां धर्म है, वहां विजय है और जहां राम हैं, वहां सत्य है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी श्री संत सेवालाल महाराज के मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री संजय राठौड़, मंत्री अशोक उइके, राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

admin
News Admin