“जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मरूंगा …”, जातिगत राजनीति करने वालों को लेकर ये क्या बोले गडकरी?
गोवा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जातिगत राजनीति करने वालों को लताड़ लगाई है। गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो करेगा जात की बात उसको कसकर मरूंगा लात।
गडकरी ने कहा, “एक सम्मलेन में जहां दस हजार लोग शामिल मौजूद थे। मैंने वहां सबके सामने कहा था कि जो करेगा जात की बात उसको कसकर मरूंगा लात।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में इस समय केवल जाति आधारित राजनीति हो रही है। व्यक्तिगत रूप से मैं जातिगत भेदभाव में विश्वास नहीं रखता। ऐसे लोगों को मैं आसपास भी नहीं रखता। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा के तालेगाओ में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे। इसी उन्होंने जातिगत राजनीति की आलोचना करते हुए यह बात कही।
admin
News Admin