नागपुर से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस हुई रवाना, बावनकुले बोले- भक्तो के आशीर्वाद से हमें भी मिलेगा पुण्य
नागपुर: अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला के विरजामन होने के बाद से देशभर में भक्त उनका दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नागपुर से राम भक्तो को लेकर आस्था एक्सप्रेस आयोध्या के लिए रवाना हुई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेशखर बावनकुले ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूरा स्टेशन जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
सुबह 8.55 मिनट पर नागपुर-अयोध्या धाम आस्था एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हुई। 20 डब्बों वाली इस ट्रेन में 1720 लोग अयोध्या के लिए निकले। इस दौरान विधायक कृष्ण खोपड़े, प्रवीण दटके, शहर भाजपा अध्यक्ष बंटी कुकड़े, मध्य रेल नागपुर के डीआरएम सहित बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और यात्रियों के परिजन मुजूद रहे।
भक्तो के आशीर्वद से हमें भी मिलेगा पुण्य
admin
News Admin