राज्य में करारी हार के बाद महायुति में बयानबाजी का दौर शुरू, भावना गवली बोली- टिकट के लिए शिंदे ने किया प्रयास, पर उनपर था दबाव

नागपुर: महाराष्ट्र सहित विदर्भ में महायुति को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में महायुति मात्रा 16 सीट जितने में कामयाब हुई है। वहीं हार के बाद गठबंधन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पूर्व सांसद और शिवसेना नेता भावना गवली ने यवतमाल-वाशीम लोकसभा सीट से टकट काटने को लेकर बड़ा दावा किया है। गवली ने कहा कि, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें टिकट देने के पक्ष में थे, इसको लेकर उन्होंने काफी प्रयास भी किया। हालांकि, दवाब के कारण वह सफल नहीं हो सके।"

admin
News Admin