Kamptee: राज्य मंत्री के बाद सांसद श्याम कुमार बर्वे ने किया वेकोलि कामठी उपक्षेत्र का दौरा

नागपुर: नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले वेकोलि कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदर कालरी नंबर 6 को लेकर हुआ सर्वे सूची धांधली प्रकरण अब पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ पर आ गया है. राज्य मंत्री के दौरे के बाद सांसद श्याम कुमार बर्वे ने भी रविवार रात 9 बजे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
एकीकृत इंदर-कामठी डीप ओपन कास्ट माईस सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नंबर 6 की बस्ती में सर्वे सूची धांधली प्रकरण को लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर पर माहौल एकदम गर्म हो चुका है.
शनिवार रात लगभग 8 बजे राज्यमंत्री एड आषिश जायसवाल के द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जिसके दूसरे दिन सांसद श्याम कुमार बर्वे के द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया. इस अवसर पर सांसद ने नागरिकों को अपने घर नहीं तोड़ने को कहा है.

admin
News Admin