नागपुर पहुंचे अजीत पवार, बोले- एनसीपी की तरफ से सभा में जयंत पाटिल और अनिल देशमुख करेंगे भाषण

नागपुर: वज्रमूठ सभा के लिया एनसीपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार नागपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका एनसीपी नेताओं ने स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "आज की सभा में वह भाषण नहीं करेंगे। एनसीपी की तरफ से अनिल देशमुख और जयंत पाटिल बोलेंगे।
पूर्व नागपुर के दर्शन कॉलोनी स्थित ग्राउंड पर महाविकास अघाड़ी की व्रजमुठ सभा होने वाली है। सभा मे शामिल होने के लिए तीनों पार्टियों के नेताओं का नागपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह सुबह एनसीपी नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजीत पावर नागपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से पावर सीधे रवि भवन पहुंचे।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, आज की सभा में वह भाषण नहीं करेंगे। एनसीपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और अनिल देशमुख भाषण करेंगे। वहीं कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले और सुनील केदार। शिवसेना के साथ उद्धव ठाकरे और संजय राउत अपनी बात लोगों के सामने रखेंगे।
मैं किसी से नाराज नहीं
अपनी नाराजगी के सवाल पर भी पावर ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, मैं कोई नाराज नहीं हूं। न मैं कही जा रहा हूं। वहीं अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर भी उन्होंने अपनी बात कही। केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करने की खबर को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि, मै अमित शाह से नहीं मिला हूं, न अभी कोई ऐसा विचार है। वैसे भी ऐसी बातें छुपाने से छुपती नहीं है।"

admin
News Admin