दिशा साल्यान के साथ जस्टिस लोया मौत की भी हो जांच, अंबादास दानवे की सरकार से मांग
नागपुर: राज्य सरकार ने दिशा साल्यान मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन करने का आदेश पुलिस को दिया गाया है। सरकार के इस निर्णय पर शिवसेना उद्धव गुट आक्रामक हो गया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने दिशा साल्यान के साथ जस्टिस लोया की मौत की जांच करने की मांग कर दी है।
विपक्ष ने आरोप लगाया है की राज्य मे आरोग्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। विधानसभा मे विरोधी पक्ष नेता विजय वड्डेटीवार ने चंद्रपुर मे सरकारी अस्पताल मे हुई मृत्यु का मामला उठाया।
विधानभवन परिसर में विरोधी पक्ष के विधायक मेडिकक उपकरणों के साथ प्रदर्शन करते नजर आये। विधानसभा मे विरोधी पक्ष नेता और विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे ने प्रतिकात्मक आंदोलन करते हुए स्टेचर उठाया हुआ था। विपक्ष ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और मेडिकल एजुकेशन मंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।
admin
News Admin