गिरीश महाजन की हत्या करने की साजिश अनिल देशमुख ने रची, फडणवीस ने कहा- देशमुख को पहले मांगनी चाहिए माफ़ी

नागपुर: अनिल देशमुख के आरोप पर देवेंद्र डणवीस ने पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा कि, बिना किसी आरोप के अनिल देशमुख ने गिरीश महाजन की जान लेने का प्रयास किया है। उनके द्वारा किये सभी साजिशों का सबूत सीबीआई को दिए गए हैं। लेकिन अब सहानुभूति के लिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसी के साथ फडणवीस ने देशमुख को महाजन से माफ़ी मांगने की मांग की है।
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि, "सहनुभूति मिलने का प्रयास के अल्वा कुछ नहीं दीखता है। हमारी सरकार आने के बाद हमने इसे सीबीआई को देने का निर्देश दिया था। इस मामले में एसपी रैंक के अधिकारी ने बयान दिया कि, अनिल देशमुख ने उन पर गिरीश महाजन के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाओं, उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया। इसको लेकर उस अधिकारी ने तमाम साबुत उन्होंने सीबीआई को सौंप दिया है।"
फडणवीस ने कहा, "सबसे पहले यह विचार करना चाहिए कि, उन्होंने बिना किसी गलती के गिरीश महाजन की हत्या करने का प्रयास किया। उन्हें सबसे पहले इसके लिए महाजन से माफ़ी मांगनी चाहिए।"
क्या कहा था देशमुख ने?
मंगलवार को एक बार देशमुख ने फिर फडणवीस पर हमला बोलते हुए जलगांव मामले में गिरफ्तार करने का दावा किया। एनसीपी नेता ने कहा कि, "चार साल पुराने एक मामले को निकालकर मेरे खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। भाजपा नेता गिरीश महाजन को लेकर कोई मामला सामने आया था। मेरे ऊपर आरोप है कि, मैंने पुलिस पर दवाब बनाया की वह महाजन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें।" देशमुख ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, "मुझे जानकारी मिली है की सीबीआई जल्द ही मेरे यहाँ रेड कर सकती है या मुझे गिरफ्तार कर सकती है।"
फडणवीस पर हमला बोलते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि, "देवेंद्र फडणवीस ने अपने आकाओं यानी सीबीआई, ईडी की मदद से राज्य की राजनीति को बेहद निचले स्तर पर कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि, "फडणवीस को जीस तरह की कार्रवाई करनी हैं करें मैं कार्रवाई के किये पूरी तरह तैयार हूँ।"

admin
News Admin