वडेट्टीवार के "खून में बेईमानी" वाले बयान पर आशीष देशमुख ने किया पलटवार, बोले - वो खुद...
नागपुर: नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष विजय वडेट्टीवार की ‘खून में बेईमानी’ वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता आशीष देशमुख ने पलटवार किया है. देशमुख ने कहा कि विजय वडेट्टीवार का बयान खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा था.
देशमुख ने पलटवार करते हुए कहा कि वडेट्टीवार पहले शिवसेना में थे, बाद में नारायण राणे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद वो अशोक चव्हाण के साथ चले गये.
देशमुख ने आगे कहा कि अब जब नारायण राणे और अशोकराव चव्हाण बीजेपी में हैं, हमें यकीन है कि विजय वडेट्टीवार भी बीजेपी की राह पर हैं.
भाजपा नेता ने कहा, “कल, उन्होंने जो बयान दिया वो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचा की तरह था.” उन्होंने कहा, “विजय वडेट्टीवार अब अपने ब्रह्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र से पराजय वडेट्टीवार होने वाले हैं.”
admin
News Admin