Nagpur: रामटेक में आषिश जायसवाल दिखा रहे अपनी ताकत, जीत के प्रति नजर आ रहे आश्वस्त

नागपुर: रामटेक विधानसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार एड आषिश जायसवाल ने भी अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। ग्रामीण अंचल में एड आषिश जायसवाल को तगड़ा जनसमर्थन मिल रहा है, जिसके कारण एड आषिश जायसवाल अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।
रामटेक विधानसभा चुनाव में महायुति उम्मीदवार के द्वारा संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा चुका है। तथा ग्रामीण भागों में विधायक के द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित लाड़ली बहन योजना, किसानों को लेकर किए गए कार्यों को लेकर मतदाताओं से मतदान की अपील पर रहे हैं।
वहीं, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रवक्ता मुन्ना ओझा के द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए जायसवाल ने मुन्ना ओझा को ही अपराधिक प्रवृत्ति का करार दिया है.

admin
News Admin