हार के डर से योजनाओं को रोकने का प्रयास, कांग्रेस और नाना पटोले राज्य की महिलाओं से मांगें माफ़ी: सुधाकर कोहले

नागपुर: लाड़ली बहना योजना पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर सियासत गर्मा गई है। याचिकाकर्ता अनिल वडपल्लीवार को पूर्व विधायक सुनील केदार का करीबी बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने कहा कि, कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। महाविकास अघाड़ी को हार का डर लगने लगा है जिसके कारण वह तमाम योजनाओं को रोकने में लगी हुई है। इसी के साथ कोहले ने नाना पटोले सहित कांग्रेस पार्टी से राज्य की महिलाओं से माफ़ी मांगने की मांग की है।

admin
News Admin