नामांकन भरने से पूर्व नाना पटोले ने किया दवा, कहा - राज्य में बदलेगी सरकार
भंडारा: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख और साकोली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने साकोली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। वहीं, उन्होंने दवा किया है कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने जा रही है, यह तय है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बहुमत के साथ एमवीए सरकार बनेगी।
वहीं, नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो भाई है, प्यारी बहनों ने इन्हें पहचान लिया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को डेढ़ हजार रुपये दिये और पिछले दो-तीन माह से महंगाई बढ़ गयी है।
इसके साथ ही पटोले ने महिला सुरक्षा की बात कर, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। अब महाराष्ट्र में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं और यह अब प्यारी बहनों को समझ आ गया है। इसीलिए बहनें महाविकास अघाड़ी के साथ हैं।
admin
News Admin