Bhandara: मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बड़ा हादसा, मीडियाकर्मियों को ले जाने वाली नांव चट्टान से टकराई, हुए दो टुकड़े

भंडारा: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भंडारा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां मीडिया प्रतिनिधियों को ले जा रही एक नाव एक चट्टान से टकरा गई और तीन टुकड़ों में बंट गई। गनीमत यह रही की हादसे में किसी के भी हताहत नहीं हुआ। मुख्यमत्री शिंदे सोमवार को विश्व स्तरीय जल पर्यटन परियोजना के पहले चरण के लिए भूमिपूजन करने भंडारा पहुंचे थे, जहां घोषीखुर्द डैम में यह हादसा हुआ।
प्रोजेक्ट क्या है?
यह विश्व स्तरीय पर्यटन परियोजना वैनगंगा नदी पर गोसेखुर्द बांध के बैक वॉटर पर क्रियान्वित की जा रही है। चूंकि यह प्रोजेक्ट भंडारा और नागपुर जिले की सीमा पर बन रहा है, इसलिए कहा जा रहा है कि दोनों जिलों के 10 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को यहां रोजगार मिलेगा. 102 करोड़ की इस परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है। इनका भूमिपूजन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भंडारा में सीएम शिंदे को करना पड़ा नागरिकों की नाराजगी का सामना, काले झंडे दिखाकर कफील को रोकने की कोशिश

admin
News Admin