लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ी कामयाबी, इस कद्द्वार नेता की पार्टी में होगी वापसी
जलगांव: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के कद्द्वार नेताओं में शुमार एकनाथ खड़से जल्द ही पार्टी में वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम तक खड़से के वापसी मुहूर्त निकल सकता है।
ज्ञात हो कि, बीते कई महीनो से खड़से की घर वापसी की चर्चा चल रही थी। वहीं जब भाजपा ने रवेरा से मौजूदा सांसद और खड़से की बहु रक्षा खड़से को फिर के बार चुनावी मैदान में उतारा तो चर्चाओं को और बल मिल गया। इसी दौरान खड़से के प्रतिध्वंधी रहे गिरीश महाजन ने भी पूर्व भाजपा नेता की वापसी को लेकर बयान दिए थे।
वर्तमान में खड़से राष्टवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार पार्टी के नेता और विधान परिषद् सदस्य हैं। खड़से की वापसी से खानदेश में लोकसभा चुनाव मद्देनजर भाजपा को इसका मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार को बड़ा झटका है।
admin
News Admin