नागपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, युवक से सात लाख रूपये किये बरामद

नागपुर: विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही नागपुर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रख रही है। इसी बीच सीताबर्डी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दोपहिया सवार युवक से सात लाख 93 हजार रूपये जब्त किया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। नागपुर शहर सहित पुरे जिले में पुलिस बेहद कड़ा पहरा लगा रखा। चुनाव के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना या चुनाव को प्रभावित करने से संबंद्धित कोई कार्य न हो इसको लेकर पुलिस सजग है। इसी बीच बुधवार को पुलिस ने एक दोपहिया युवक से सात लाख 93 हजार का सामान जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीताबर्डी पुलिस ी पेट्रोलिंग टीम राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के सामने पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां खड़े एक युवक पर अधिकारीयों को शक हुआ। पुलिस ने युवक को रोक कर तलाशी ली। युवक के पास से पुलिस ने सात लाख 93 हजार रूपये बरामद किये। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान उमेश रामसिंग ऐदबान, मानेवाड़ा निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस लगातार युवक से पैसे को लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रही है। चुनाव के समय मिले पैसे के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं सीताबर्डी पुलिस ने जब्त पैसे चुनाव आयोग को सुपुर्द करने की बात कही है।

admin
News Admin