'भाजप की सत्ता वाली चिड़िया जल्द ही फुर्र से उड़ जाएगी', उपमुख्यमंत्री फडणवीस के बयान पर वडेट्टीवार का पलटवार

नागपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता लगातर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर है। भाजपा का कर्नाटक जैसा हाल महाराष्ट्र में भी होने की बात कह रहे हैं। विपक्षी नेताओं के इस बयान पार तंज कस्ते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, अघाड़ी का तोता कभी नहीं उड़ने वाला है। उपमुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने जवाब दिया है।
शुक्रवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए वडेट्टीवार ने कहा, "अघाड़ी का तोता नहीं मरने वाला है, लेकिन भाजप की सत्ता वाली चिड़िया जल्द ही फुर्र से उड़ जाएगी ये निश्चित है।"
महाविकास अघाड़ी में सीट बटवारे के सवाल पर वडेट्टीवार ने कहा, “शरद पवार के घर महाविकास अघाड़ी की बैठक में इस पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। हाईकमान के आदेश के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में भाग लिया क्योंकि उन्होंने महाविकास अघाड़ी के साथ जाने का संकेत दिया। सीट बंटवारे के मामले में सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने वाले नेता होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कितना और कहां लड़ेगा। महाविकास अघाड़ी के रूप में हम आगे आएंगे और भाजपा महाराष्ट्र में तब तक नहीं टिकेगी जब तक कि इसे नष्ट नहीं कर दिया जाता। कर्नाटक से ज्यादा महाराष्ट्र में बीजेपी की हालत खराब होगी।”

admin
News Admin