चंद्रपुर मध्यवर्ती बैंक परीक्षा: समय पर नहीं शुरू हुआ पेपर, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा; पेपर रद्द करने की मांग

नागपुर: चंद्रपुर मध्यवर्ती बैंक में खली पदों को लेकर आयोजित परीक्षा में टेक्नीकल समस्या के कारण पेपर देने आये अभयर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटो इंतजार करने के बाद भी पेपर शुरू नहीं हो पता। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रशासन से पेपर रद्द करने की मांग की है।
चंद्रपुर मध्यवर्ती बैंक ने 340 पदों के लिए भर्ती बुलाई है। जिसमें 90 प्यून और 250 क्लर्क की पोस्ट शामिल है। भर्ती के लिए पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा ली जा रही है। इसी के तहत रविवार को नागपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर के सदर स्थित परीक्षा केंद्र पर करीब 300 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे। हालांकि, जैसे ही परीक्षा शुरू हुई। सिस्टम या जिस ऐप के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था उसमे सर्वर की दिक्कत हो गई।
अभ्यर्थियों की शिकायत पर सिस्टम को बंद कर दोबारा शुरू किया गया। परीक्षा चल ही रही थी कि, एप अपने आप ही बंद पड़ गया। काफी मशक्कत के बाद भी वह दोबारा शुरू नहीं हो पाया। परीक्षा का समय दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक था, लेकिन समय बीतने के बाद भी पेपर दोबारा शुरू नहीं हो पाया। जिसके कारण अभयर्थियों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते वहां मौजूद पुलिस ने सभी को समझने का प्रयास किया लेकिन छात्र हंगामा करते रहे।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि, लगातार इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है। जलना, पुणे में भी इसी तरह की दिक्कत सामने आई थी, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि, परीक्षा देने के लिए वह दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं, लेकिन समय पर पेपर शुरू नहीं होने के कारण उनको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। समय पर परीक्षा शुरू नहीं होने और कईयों के वापस लौट जाने के कारण पेपर रद्द करने की मांग भी अभ्यर्थियों द्वारा की है।

admin
News Admin