Chandrapur: विधायक सुधीर मुनगंटीवार के विद्यार्थियों के साथ अनोखा पल

चंद्रपुर: महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की 10 नई बसों का लोकार्पण समारोह आज चंद्रपुर बस डेपो पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार के हाथों बसों का उद्घाटन किया गया। बस स्टेशन पर इस दौरान बड़ी भीड़ उमड़ी थी, खासकर स्कूली विद्यार्थी हमेशा हंसमुख और सहज स्वभाव के लिए प्रसिद्ध सुधीर मुनगंटीवार ने विद्यार्थियों को देखते ही उन्हें पास बुलाया।
अचानक मिली इस खुशी से विद्यार्थी बेहद उत्साहित हो गए। इसके बाद, विद्यार्थियों ने विधायक मुनगंटीवार के साथ फोटो और सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। मुनगंटीवार ने भी विद्यार्थियों के इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया और उनके साथ हंसी-मजाक करते हुए फोटो व सेल्फी लीं।
नेता के साथ बिताया गया यह अनोखा पल विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय बन गया। इस आत्मीय मुलाकात से छात्र भावविभोर हो गए और उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

admin
News Admin