Chandrapur: चंद्रपुर में प्रतिभा धानोरकर अब भी 109722 वोटों से सबसे आगे

चंद्रपुर: चंद्रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा धानोरकर को अबतक 300997 वोट मिल चुके हैं. धानोरकर 109722 मतों से अब भी सबसे आगे चल रही हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को 191275 वोट मिले हैं.

admin
News Admin