रामदासपेठ एक्सीडेंट मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर हमला, कहा- चंद्रशेखर बवानकुले को किया जा रहा टारगेट

नागपुर: शहर के रामदासपेठ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले के बेटे संकेत बवानकुले की कार से दुर्घटना हो गई थी। इस घटना को लेकर विपक्षी महाविकास आघाड़ी के नेता लगातार राज्य सरकार और बवानकुले पर हमलावर हैं। यहीं नहीं विपक्षी संकेत बवानकुले ने ही एक्सीडेंट किया है यह दावा कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं के बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। विपक्ष के रवैए की निंदा करते हुए फडणवीस ने कहा कि, "विपक्ष बवानकुले को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है।"
मंगलवार शाम को देवेंद्र फडणवीस मुंबई से नागपुर पहुंचे। जहां एअरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान संकेत बवानकुले मामले को लेकर उनसे सवाल किया गया। जिसपर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मामले की जांच पुलिस कर रही है। एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ मामले में जो तथ्य है वह भी सामने लाए जा चुके हैं।
फडणवीस ने कहा,"इस मामले पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है वह पूरी तरह गलत है। चंद्रशेखर बवानकुले को जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है वह बेहद गलत है।"
विकास ठाकरे ने निष्पक्ष जांच की मांग
संकेत बवानकुले की कार से हुए दुर्घटना को लेकर कांग्रेस सहित शिवसेना उबाठा हमलावर है। हालांकि, कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर दो मत सुनाई दे रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वाडेटीवार ने जहां घटना को लेकर बवानकुले को कटघरे में खड़ा करते हुए निशाना साधा है। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। ठाकरे ने कहा कि, जिस समय हादसा हुआ उस समय संकेत बवानकुले कार में जरूर मौजूदा था लेकिन गाड़ी नहीं चला रहा था। हादसे के बाद से मैं लगातार इस मामले को लेकर पुलिस के संपर्क में बना हुआ हूं।" पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ठाकरे ने कहा कि, "इस मामले में जो दोषी हो उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए, वहीं कोई दोषी नहीं है उसकी बदनामी भी नहीं होना चाहिए।"

admin
News Admin