रामटेक की चुनावी सभाओं में छोटू और तेंदुलकर की एंट्री! एक दूसरे पर नेताओं के चल रहे शाब्दिक वार
नागपुर: रामटेक विधानसभा चुनाव में पक्ष और विपक्ष के चुनाव प्रचार जहां उफान पर है. वहीं इस प्रचार के बीच में छोटू और सचिन तेंदुलकर की एंट्री हो गई है.
साटक जिला परिषद सर्कल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिंदे सेना उम्मीदवार एड आषिश जायसवाल ने राजेंद्र मुलक का बिना नाम लिए छोटु कह डाला, जिसको लेकर मतदाताओं के बीच छोटू यह नाम चर्चा में आ गया.
इस छोटु शब्द को लेकर टेकाडी जिला परिषद सर्कल में निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र मुलक के समर्थकों द्वारा उत्तर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता सतीश घारड ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भी छोटु था, परंतु उसने बैट से कैसे चौंके और छक्के लगाए, यह पूरा विश्व जानता है.
admin
News Admin