फोटो सेशन में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री, विपक्षी विधायकों ने किया फोटो सेशन का बहिष्कार, आखिरकार कार्रवाई शुरू होने से पहले खिंचवाई तस्वीर
नागपुर: विधानभवन परिसर में आयजित फोटो सेशन का विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया है। समय पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने के कारण विपक्षी विधायकों ने यह निर्णय लिया।
हर सत्र के दौरान विधायकों के लिए फोटोशेशन का अयोजन किया जाता है। इसी के तर्ज पर गुरुवार को भी सामूहिक फोटो सेशन शुरु किया गया। सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के तमाम विधायक समय पर पहुंच गए, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार नही पहुंचे।
समय होने के बावजूद जब सरकार के तीनों प्रमुख नहीं पहुंचे तो विपक्षी विधायकों ने फोटो सेशन का बहिस्कार करते हुए सदन में चले गए।लेकिन कुछ समय बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पहुंचे।
इतने में सभा की कार्यवाही शुरू होने की बेल बज गयी। जिसके बाद विधायक सदन मे चले गए. इसके कुछ देर पर फिर से फोटो सेशन हुआ।
admin
News Admin