धारणी की जनसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की कई बड़ी घोषणाएँ, मविआ पर जोरदार हमला करते हुए की भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की अपील
अमरावती: अमरावती जिले में होने वाले नगर पंचायत और नगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अतिदुर्गम आदिवासी बहुल क्षेत्र धारणी में भव्य जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा “राज्य के 280 शहरों में चुनाव हो रहे हैं, लेकिन एक सभा मुझे धारणी में ही करनी थी, क्योंकि धारणी महाराष्ट्र का प्रवेशद्वार है।”
फडणवीस ने अमरावती के सभी भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में मेलघाट में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘हर घर जल’ अभियान के माध्यम से मेलघाट के हर घर तक पानी पहुँचाने का सपना पूरा किया जाएगा।
शहरों में बंद नाली प्रणाली, कचरा प्रबंधन परियोजना, अमृत मिशन के तहत मिलने वाला बड़ा निधि, घर बनाने के लिए ढाई लाख की सहायता तथा मरीजों को 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा उम्मीदवारों को चुनना आवश्यक है। अपने भाषण में फडणवीस ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि धारणी में 100 बेड का अस्पताल तैयार करने के लिए 52 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है और धारणी-चिखलदरा के अतिक्रमणधारकों को पीआर कार्ड देकर मालिकाना हक दिया जाएगा।
वहीं, लाडली बहन योजना बंद नहीं होने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक “देवा भाऊ” है, तब तक योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि मेलघाट में डिजिटल आंगनवाड़ी और मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे तथा चिखलदरा को सुंदर हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। “दिल्ली में कमल, महाराष्ट्र में कमल… तो धारणी-चिखलदरा में भी कमल ही खिलना चाहिए,” ऐसा कहते हुए उन्होंने 2 तारीख को भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की अपील की। साथ ही उन्होंने चिखलदरा में जल्द ही उत्कृष्ट मिलिट्री स्कूल शुरू किए जाने की भी घोषणा की।
admin
News Admin