यवतमाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ‘शासन आपल्या दारी’ कार्यक्रम का उद्घाटन, 881 करोड़ रुपये की विकास कार्यों का भूमिपूजन

यवतमाल: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यवतमाल में ‘शासन आपल्या दारी’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न लाभ और प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा यवतमाल जिले में 881 करोड़ रुपये की लागत के 5 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पालक मंत्री संजय राठौड़, सांसद भावना गवली, विधायक सर्वश्री प्रोफेसर डॉ अशोक उइके, संजीवरेड्डी बोडकुरवार, डॉ उपस्थित थे। संदीप धुर्वे, इंद्रनील नाईक, किरण सरनाईक, भरत गोगवले सहित जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

admin
News Admin