संजय राउत ने राहुल नार्वेकर को बताया अविश्वसनीय, कहा - सुप्रीम कोर्ट नरहरी निरवाल को दें निर्णय लेना का फैसला

मुंबई: शिंदे विधायकों की किस्मत का फैसला आज आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट आज महाविकास आघाड़ी के निलंबन की याचिका पर अपना निर्णय देनी वाली है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधानपीठ अपना निर्णय देगी। निर्णय के पहले संजय राउत ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के ऊपर सवाल उठा दीया है। उन्होने कहा कि, नार्वेकर अविश्वसनीय है वह भाजपा के नेता है। इसलिए निर्णय लेने का अधिकार विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी निरवाल को दीया जाए।"

admin
News Admin