कांग्रेस ने चौथी सूची की जारी, उमरेड से संजय मेश्राम को बनाया प्रत्याशी
नागपुर: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। 14 उम्मीदवारों की सूची में विदर्भ की पांच सीट भी शामिल है। कांग्रेस ने नागपुर जिले की उमरेड विधानसभा सीट से संजय मेश्राम को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरमोरी सीट पर मसराम को प्रत्याशी घोषित किया है।
admin
News Admin