Nagpur: सावनेर-कलमेश्वर ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी
नागपुर: नागपुर जिले की सावनेर कलमेश्वर तहसील में संपन्न ग्राम पंचायत चुनाव में काँग्रेस के समर्थीत प्रत्याशी विजय होने ने एक बार फिर ग्रामीण बजी मारी है.
सावनेर कलमेश्वर तहसील कार्यालय के प्रांगण में संपन्न मतगणना में सावनेर तहसील की 26 तथा कलमेश्वर तहसील के 21, ऐसे कुल 47 ग्रामपंचायत सरपंच तथा सदस्यों के लिए चुनवा हुए.
6 नवंबर को संपन्न मतगणना में सुनील केदार समर्थीत 41 सरपंच चुने जाने का दावा जिला परिषद नागपुर की अध्यक्षा मुक्ताताई कोकर्डे तथा पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे ने की.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलो में सुनील केदार व्दारा किये गए विकास कार्यों से ग्रामीण जनता खुश है और चुनावी नतीजे इसका परिणाम हैं. तथा यह एक परिवर्तन की लहर है. आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावो में इसका असर जरूर दिखेगा और समुचे राज्य तथा देश में काँग्रेस उभरकर आगे आने का विश्वास व्यक्त किया।
सुनील केदार गुट के चुनकर आये सरपंच तथा सदस्यो का जिला परिषद अध्यक्षा मुक्ताताई कोकर्डे , पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, पंचायत समिती सभापती अरुणा शिंदे, उपसभापती राहुल तिवारी आदि ने फुल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसरपर सरपंच विष्णू कोकर्डे, अशोक डवरे, सोनु रावसाहेब आदी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे.
सावनेर उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे के मार्गदर्शन तथा तहसीलदार मलिक विराणी, नायब तहसीलदार संदिप डाबेराब के नेतृत्व में मतगणना निर्वीघ्न रुपसे संपन्न हुई. वहीं, सावनेर उपविभागीय पोलीस अधिकारी अजय चांदखेडे, सावनेर थानेदार रवींद्र मानकर, केलवद थानेदार अमितकुमार अत्राम, खापा थानेदार मनोज खडसे आदीके नेतृत्व में मतगणना के वक्त शांतता व सुव्यवस्था बनी रही.
जहां, मतगणना में विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं, पराजीत प्रत्याक्षी हार के गम में अपनी हार की समीक्षा मेंं लगे हुये हैं.
admin
News Admin