बैठक में नहीं जानें को लेकर दानवे का शिंदे पर तंज, संघ नहीं चाहता था मुख्यमंत्री बैठक में आए
नागपुर: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने संघ बैठक में नहीं जानें को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, दोनो नेताओं की विचारधारा संघ से मेल नहीं खाती है इसलिए संघ खुद नही चाहता था की दोनों बैठक में पहुंचे।
दानवे ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के मंत्री दाऊद के रिश्तेदार के यहां शादी में जाकर मेहमान नवाजी का मजा लेके आये हैं. नवाब मलिक के विषय में टिप्पणी करते थे। जो हमारे साथ है वो देशद्रोही और जो इनके साथ है वो देशप्रेमी।”
दानवे ने गिरीश महाजन का नाम लेकर कहा कि वो दाऊद के रिश्तेदार के यहां जाके खाना खा कर आते हैं। शिवसेना के शहर प्रमुख का सलीम कुत्ता के साथ फोटो आया। इक़बाल मिर्ची से व्यव्हार करने वाले प्रफुल पटेल देश के गृहमंत्री से मिलते हैं उनके खिलाफ बीजेपी कुछ नहीं करती। भारतीय जनता पार्टी दोहरी भूमिका करती है, हम इसके खिलाफ सदन में भी और बाहर भी आवाज उठा रहे हैं।
admin
News Admin