'दवाखाना आपल्या दारी अभियान' की हुई शुरुआत, 26 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
नागपुर: नागरिकों को उनके घर के सामने ही इलाज मुहैया कराने की दृष्टि से सरकार ने आपल्या दारी की तर्ज पर दवाखाना आपल्या दारी अभियान शुरू किया है। इसी के तहत आज शनिवार को नागपुर से इसकी शुरुआत की गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभियान के तहत 26 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। ये वाहन जिले के तमाम तहसीलों में जायेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।
इस दौरान कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक आशीष जायसवाल, सुभश देशमुख, प्रवीण दटके, डिवीजनल कमिश्नर विजयालक्ष्मी बिदारी, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इतनकार, जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्य शर्मा, जिला आरोग्य सचिव अजय दावले सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे।
admin
News Admin