उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने माँ और पत्नी के साथ किया मतदान

नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री और दक्षिण पश्चिम नागपुर से महायुति के उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने अपनी माँ और पत्नी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की जनता से अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
इसी के साथ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अनिल देशमुख पर हुए पथराव की घटना के बारे में कहा कि मैंने कल ही कहा था कि ये किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। वहीं, सुप्रिया सुले और नाना पटोले के बिटकॉइन खरीदने वाले मामले पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर विषय है इसकी जाँच होनी चाहिए।
विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले मामले के संबंध फडणवीस ने कहा कि तावड़े जी ने कोई पैसे नहीं बांटे और न ही उनके पास कोई पैसे मिले। यह सब जानबूझकर आरोप लगाने का प्रयास था। सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वायरल ऑडिओ को लेकर कहा कि यह विषय बहुत गंभीर प्रकरण है, इसकी सिरे से जांच होनी चाहिए।

admin
News Admin