एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री पद पर फड़णवीस की पहली प्रतिक्रिया, नतीजों को लेकर जताई ‘ये’ उम्मीद

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जब-जब मतदान प्रतिशत बढ़ा है, तब बीजेपी और उसके सहयोगियों को फायदा हुआ है। वहीं, किसी स्वतंत्र उम्मीदवार से संपर्क की बात पर फड़णवीस ने कहा है कि अभी तक उन्होंने किसी से भी संपर्क नहीं किया है।
देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। हमारा अनुभव है कि जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो उसका फायदा हमें मिलता है। इसलिए हमें इसका फायदा मिलेगा और महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी।”
फडणवीस ने कहा, “हो सकता है कि प्रो-इनकंबेंसी की वजह से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा हो। इसका मतलब है कि सरकार के प्रति लगाव है। हमें जानकारी मिली है कि लाडकी बहन योजना की वजह से महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं है। नतीजे आने के बाद हम सब मिल-बैठकर फैसला करेंगे।”

admin
News Admin