Gadchiroli: मनोज जरांगे पर ओबीसी समाज आक्रामक, संगठनों ने किया आंदोलन

गडचिरोली: मराठा समाज को आरक्षण (Maratha Reservation) देने को लेकर मनोज जरंगे (Manoj Jarange) ने फिर एक बार आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान जारंगे आज मुंबई पहुंचने वाले हैं। वहीं जारंगे की मांग को लेकर ओबीसी समाज आक्रामक हो गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को गडचिरोली शहर (Gadchiroli City) में ओबीसी समाज (OBC Community) ने आंदोलन किया और जरंगे की मांग पर विरोध भी दर्ज कराया।
इस आंदोलन को पूर्व सांसद अशोक नेते सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने जारंगे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से ओबीसी कोटे से मराठा समाज को आरक्षण नहीं देने की मांग की।
इस आंदोलन को पूर्व सांसद अशोक नेते सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने जारंगे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से ओबीसी कोटे से मराठा समाज को आरक्षण नहीं देने की मांग की।

admin
News Admin