आशीष जायसवाल को महायुति से मिला टिकट, तो काम नहीं करेंगे भाजपा कार्यकर्ता: डी मल्लीकार्जुन रेड्डी

नागपुर: पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने बड़ा दवा करते हुए कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि महायुती के उम्मीदवार के रूप में एडवोकेट आशीष जायसवाल को टिकट दिया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों महायुती का काम नहीं करेंगे। उन्होंने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी।
रामटेक के होटल दीप में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रामटेक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की गई।
इसके बाद आयोजित पत्रकार परिषद में भाजपा के पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने कहा कि,आशिष जायसवाल को टिकट दी गई तो, भाजपा कार्यकर्ता हायुती का काम नहीं करेंगे।

admin
News Admin