यदि हमें 95 सीटें मिली तो 70 से 75 जगह जीतेंगे: विधायक संजय रायमुलकर
बुलढाणा: राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन महायुति में सीटों के बंटवारे का पेंच अब तक नहीं सुलझ पाया है. वहीं, शिवसेना के विधायक संजय रायमुलकर ने 90 से 95 सीटें मिलने का विश्वास जताया है. रायमुलकर ने कहा कि हमें 90 से 95 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि शिंदे जी के नेतृत्व में हम 70 से 75 सीटें जीतेंगे.
संजय रायमुलकर ने कहा कि संबंध में सीटों के बंटवारे की योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब, अमित शाहजी, मोदी साहेब, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की दो बैठके हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि किस पार्टी को कितनी जगह लड़ना है और पिछली बार कौन किस नंबर पर था, किसका कैसे वोट परसेंटेज है. यह सब ध्यान में रखकर सीट आवंटन का निर्णय लिया जाएगा.
admin
News Admin