logo_banner
Breaking
  • ⁕ कांग्रेस पार्टी मुंबई सहित अन्य जगह अपने बल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, भाजपा नेता विजय वडेट्टीवार ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ बच्चू कडू के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक प्रवीण तायड़े, कार्रवाई करने की मांग ⁕
  • ⁕ विदर्भ में ठंड की दस्तक! गोंदिया में 10.4°C पर लुढ़का पारा, नागपुर भी कांपा! सुबह की हवा में घुली सर्दी की सिहरन ⁕
  • ⁕ Kanhan: कन्हान पुलिस की कोयला चोरों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का माल जब्त ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Buldhana

समृद्धि महामार्ग के किनारे चल रहे अवैध ढाबे और होटल, प्रशासन बना मूक दर्शक; सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल


बुलढाणा: हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (Hindu Hridaya Samrat Balasaheb Thackeray Samriddhi Mahamarg) के किनारे गैर-क़ानूनी तरह से ढाबे और होटल चलाये जा रहे हैं। महामार्ग की सुरक्षा के लिए बनी दिवार को तोड़कर महामार्ग की जमीन पर यह ढाबे चलाये जा रहे हैं। सरे आम हो रही इस गैर-कानूनी कृत्य पर महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (Maharashtra State Road Development Corporation Limited) हो या जिला प्रशासन (District Administration) मूक बना हुआ है। अतिक्रमण से एक तरफ जहां महामार्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी दुर्घटना की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। 

राज्य सरकार ने मुंबई और नागपुर की दुरी कम करने के लिए सुपर एक्सप्रेसवे यानी समृद्धि महामार्ग का निर्माण किया है। 762 किलोमीटर लंबा यह महामार्ग राज्य के दस जिलों से होकर गुजर रहा है। इस सुपर एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। सुपर एक्सप्रेस वे होने के कारण यहाँ वाहनों के चलने के लिए कई तरह के नियम बनायें गए हैं। जिसमें सड़क पर वाहन नहीं रोकने, निर्धारित स्पीड पर वाहन चलाने आदि शामिल है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसपर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान भी किया गया है। इसी के साथ महामार्ग की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ दिवार बनाई गई है।

गैर-कानूनी ढंग से चल रहे होटल और ढाबे 

सड़क निर्माण विभाग ने महामार्ग पर वाहन चालकों और यात्रा करने वाले नागरिकों के जलपान या रेस्ट के लिए एक निर्धारित सीमा के बाद रेस्ट एरिया का निर्माण किया गया है। जहां वाहन चालक रुक पर आराम, भोजन आदि कर सकते हैं। हालांकि, नियमो का उल्लंघन करते हुए महामार्ग की जमीन पर अतिक्रमण कर और सुरक्षा दिवार को तोड़कर ढाबे चलाये जाने की तस्वीर सामने आई है। जहां बिना अनुमति नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन रुकते हुए दिखाई देते हैं। 

बुलढाणा जिले में सबसे ज्यादा ढाबे 

महामार्ग से सटी जमीनों के मालिकों ने अवैध तरीके से होटल और ढाबे खोल लिए हैं। कईयों ने तो महामार्ग की सुरक्षा दिवार तोड़कर जमीन पर अतिक्रमण कर ढाबे बनाये हुए हैं। बुलढाणा जिले में इस महामार्ग के गुजरने के दौरान कई जगहों पर अवैध ढाबे और होटल दिखाई देते है। जिले के मेहकर, मालेगांव जहांगीर तहसील से समृद्धि गुजरता है। वहीं यहाँ से वाहनों के एग्जिट और एंट्री पॉइंट बने हुए हैं। इन्हीं स्थानों पर अवैध ढाबे चलाए जा रहे हैं। जहां वाहनों की भीड़ लगी रहती है। न केवल ट्रक बल्कि चार पहिया और बस भी यहाँ रूकती है। 

विभाग और जिला प्रशासन ने मुंदी आखें 

तय नियमो के अनुसार, समृद्धि महामार्ग पर इस तरह की किसी की गतिविधि या अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान किया हुआ है। लेकिन इस अतिक्रमण पर सभी ने आँखे मूंदे हुए हैं। जिसके कारण धड़ल्ले से यह अवैध होटल और ढाबे चल रहे हैं। इस महामार्ग पर होने वाली दुर्घटनाये बड़ी चिंता का सबब बनी हुई है, ऐसे में ये अवैध ढाबे किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बने इस आशंका को भी झुठलाया नहीं जा सकता।