सत्र नहीं बढ़ाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर हमला, कहा - विदर्भ के मुद्दों पर चर्चा से भाग रही सरकार
नागपुर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सत्र नहीं बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सरकार विदर्भ के मुद्दो से भाग रही है। निवेदन के बावजूद बहुमत के जोर पर सत्र नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
वडेट्टीवार ने कहा, जब से असेम्ब्ली शुरू होने की बैठक हुई तब से हमने यह अधिवेशन बढ़ाने की अपील की थी. हम दो अधिवेशन बढ़ाकर विदर्भ के मुद्दों पर चर्चा करने के यह मांग की थी. लेकिन सरकार को विदर्भ के विषय में कुछ करना ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमने इसे बढ़ाने का खूब आग्रह किया अधिवेशन तीन हफ्तों तक चलाया जाए। लेकिन विदर्भ के अनेक विषयों की चर्चा बाकी होने के बाद भी सरकार को विदर्भ के लोगों की बात नहीं सुननी है। हम इसका निषेध करते हैं।
admin
News Admin