Lok Sabha Election: बुधवार को रामटेक पहुंचेगी श्री संवाद यात्रा, रश्मि ठाकरे रहेंगी मौजूद
नागपुर: शिवसेना पार्टी (Shivsena) में हुई टूट के बाद उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) लगातार अपनी पुरानी स्थिति को पाने में लगे हुए हैं। महाविकास अघाड़ी (MVA) के माध्यम से उद्धव लगातार अपने गुट का दायरा बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उद्धव ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) ने पूरी ताकत के साथ उतरने का निर्णय लिया है। इसी के मद्देनजर उद्धव गुट ने श्री संवाद यात्रा (Shri Samvad Yatra) शुरू की है। बुधवार को यह यात्रा रामटेक पहुंचने वाली है। इस दौरान इस दौरान उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) मौजूद रहेंगी।
श्री संवाद यात्रा का नेतृत्व रश्मि ठाकरे द्वारा किया जाएगा। विदर्भ से शुरू हुई यात्रा बुधवार को नागपुर जिले में प्रवेश कर रही है। यात्रा जिले के रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी और महिलाओं से संवाद करेगी। इस दौरान उद्धव गुट के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
श्री संवाद यात्रा का मार्ग:
17 जनवरी: सुबह 10 बजे रामटेक, दोपहर दो बजे रामटेक, शाम साढ़े चार बजे काटोल वहीं रात में नागपुर में विश्राम।
18 जनवरी: सुबह 10:30 बजे हिंगना, दोपहर दो बजे उमरेड और 4:30 बजे कामठी जाएगी।
admin
News Admin