Loksabha Election 2024: विकास, नक्सल, Ashok Nete और Narendra Modi; Gadchiroli के मतदाताओं ने बताई पूरी हकीकत
गडचिरोली: संसद में पहुंचने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी जनता तक अपनी बात पहुंचना चाहते हैं। उम्मीदवारों के साथ जनता भी अपनी बात तमाम राजनीतिक दलों को बताना चाहती है। इसी को देखते चौक, चुनाव और चौपाल के माध्यम से यूसीएन न्यूज़ विदर्भ के तमाम लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहा है और उनसे बात कर रहे रहा है। इसी क्रम में यूसीएन की टीम गडचिरोली-चिमूर लोकसभा पहुंची और वहां के मतदाताओं से बात की।
देखें वीडियो:
admin
News Admin