आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंद्रपुर में रैली, भाजपा ने दो लाख लोगों के शामिल होने का किया दावा

नागपुर: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के प्रचार की दृष्टि से आज बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहले चरण में प्रचार के लिए आज चंद्रपुर (Chandrapur) पहुचेंगे। जहां वह भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा नेताओं ने सभा में दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है।
चंद्रपुर के मोरवा हवाई अड्डे के पास सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री की एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई है। बैठक सोमवार शाम 4 बजे होगी।
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र में सुधीर मुनगंटीवार का जनसंपर्क अभियान जारी है। चंद्रपुर की जनता विकास कार्यों और प्रगति के लिए मुनगंटीवार के समर्थन में दिख रही है। इस बैठक की तैयारियां चल रही हैं और इसे लेकर आम लोगों में उत्सुकता है।

admin
News Admin