महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक मंडल के साथ मुख्यमंत्री की बैठक, शिकायतों को सुलझाने का दिया निर्देश

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सह्याद्रि राज्य अतिथि गृह में महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी को अधिकारियों को सरकारी कंपनियों को फायदा में लाने और शिकायतों को निवारण के लिए जिला सहीत संभाग में मौजूद यंत्रों को सक्षम बनाने का काम किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहता है. इसके लिए बिजली से जुड़ी सभी कंपनियों को अच्छी स्थिति में लाना होगा. भविष्य में इसमें जनभागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें सूचीबद्ध करने पर विचार करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कार्यरत कम्पनियों से संबंधित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के लिए जिला एवं संभाग स्तरीय तंत्र को सक्षम बनाया जाए।

admin
News Admin