उद्धव वर्सेज शिंदे Live: आज फैसले का दिन, थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनाएगी फैसला

नई दिल्ली: शिंदे वर्सेज उद्धव की लड़ाई आज समाप्त होनी वाली है। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संविधान पीठ का अपना फैसला सुनाएगी। ज्ञात हो कि, एकनाथ शिंदे और विधायकों के बगावत के बाद महाविकस अघाडी ने बगावत करने वाले विधायकों की सदस्यता रद्द कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी। इसी के साथ शिवसेना पर वर्चस्व किसका होगा इस याचिका पर भी अदालत अपना निर्णय देगी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साबित हो जायेगा शिवसेना पर अधिकार किसका होगा। इसी के साथ यह भी साबित हो जाएगा राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार कितने दिन रहेगी।

admin
News Admin