कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? अजीत पवार ने बता दिया फार्मूला!
कराड: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। महायुति में किस दल के पास यह पद जायेगा इसको लेकर मंथन का दौर शुरु है। भाजपा हो शिवसेना हो या राष्ट्रवादी कांग्रेस सभी मिलकर बैठकर नाम तय करने की बात कह रहे हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा है। मुख्यमंत्री किसका होगा और क्या फार्मूला होगा इसको लेकर कायसो का दौर जारी है। इसी बीच अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही तीनों दल बैठेंगे और मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे।
सतारा में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा, "मुख्यमंत्री के लिए कोई फॉर्मूला नहीं है। तीनों दल आपस में बैठेंगे और मुख्यमंत्री तय करेंगे। कल एनसीपी का नेता मुझे तय किया गया है। शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे को तय किया गया है। जल्द ही भाजपा की भी बैठक। होगी वह भी अपना नेता तय करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "राज्य में पहली बार इतनी बड़ी जीत मिली है। 1972 में 220 सीटो की भारी भरकम जीत कांग्रेस को मिली थी। वहीं उसके बाद जितने भी चुनाव में हुए उसमें पार्टियां छोड़ो गठबंधन को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली। लेकिन इस बार 233 सीटो पर गठबंधन को जीत मिली है।"
पवार ने कहा, "2014 की आंधी, राजीव गांधी की लहर भी हमने देखी है। लेकिन इस बार राज्य की जनता ने कुछ और ही सोचा था। हमने योजना अच्छी दी, केंद्र सरकार ने हमारा समर्थन किया। सबसे महत्वपूर्ण जो लाभ देने वाली योजना थी। उसका लाभ महिला, किसान युवाओं को मिला जिसका असर यह हुआ की चुनावो में हमें इतनी बड़ी जीत मिली।"
admin
News Admin