महाविकास अघाड़ी और महायुति कर देंगे एक दूसरे को खत्म: बच्चू कडू

अमरावती: विधायक बच्चू कडू ने वर्तमान समय की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि आज कल की राजनीति पार्टी के बारे में नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि अब पार्टियां कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर विश्वास नहीं करतीं.
कडू में कहा, “वर्तमान राजनीति अब पार्टी के बारे में नहीं रह गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं करती हैं. कार्यकर्ताओं ने भी वफादारी निभाना बंद कर दिया है.”
कडू ने कहा कि इसलिए बच्चू कडू के प्रहार में इच्छुक लोगों की भीड़ बढ़ गई है. प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने बयान दिया कि महाविकास अघाड़ी में भी सब बिगड़ जाएगा. इसके साथ ही महायुति में भी ऐसा ही होगा. बच्चू कडू ने दावा किया कि यह दोनों एक दूसरे को ही खत्म कर देंगे.

admin
News Admin