Wardha: वर्धा जिले में महाविकास अघाड़ी का सूपड़ासाफ, वर्धा की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा विजयी
वर्धा: वर्धा की देवली विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश बकाने भारी वोटों से जीत गए हैं. राजेश बकाने ने लगातार पांच बार जीत आए कांग्रेस के रंजीत कांबले को हराया है. इसी के साथ वर्धा में विधायक पंकज भोयर और हिंगनघाट में विधायक समीर कुणावर ने विजय की हैट्रिक लगाई है.
वर्धा में विधायक पंकज भोयर और हिंगनघाट में विधायक समीर कुणावार विजयी हुए हैं. तो वहीं, देवली में बीजेपी ने राजेश बकाने की जीत के साथ अपना खाता खोला है. आर्वी विधानसभा में भी बीजेपी के सुमित वानखेड़े ने जीत हासिल की है.
admin
News Admin